जौनपुर : प्रत्याशियों ने एसडीएम से मिलकर की शिकायत, राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा पत्रक



शाहगंज(जौनपुर) : निकाय चुनाव में बनी मतदाता सूची में प्रत्याशियों के भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को उप जिलाधिकारी अंकित कुमार को पत्रक देकर बाहरी लोगों के नाम सूची से निकाले जाने की मांग की। प्रत्याशियों ने भाजपा की चेयरमैन होने और सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाया। पत्रक भेजकर राज्य चुनाव आयोग व जिलाधिकारी से भी बाहरी लोगों के नाम निकालने की अपील की है।
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह बंटी के नेतृत्व में पहुंचे अध्यक्ष और सभासद पद के उम्मीदवारों ने ज्ञापन देकर बताया कि जारी हुई पहली मतदाता सूची सही थी, जो बीएलओ द्वारा घर घर जाकर निरीक्षण करने के बाद जारी हुई। लेकिन दूसरे चरण की सूची में बीएलओ पर दबाव बनाकर बाहरी लोगों के नाम बढाए गए हैं। कुछ लोगों के नाम कई वार्डों में दर्ज हैं। आरोप है कि पालिका के 25 वार्ड हैं और सभी वार्डों में 40 से 100 लोगों के नाम फर्जी आधार कार्ड के जरिए बढाएं गए हैं।
प्रत्याशियों ने एसडीएम से मांग किया कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदाता सूची का पुनः अवलोकन कर दूसरे बीएलओ के द्वारा क्रास चेकिंग कराते हुए गड़बड़ी को दुरुस्त किया जाए। पत्रक देने वालों में मकसूद हसन, रामप्रसाद मोदनवाल, अखिलेश यादव, अरशद अंसारी, विकास चौधरी, शेखर साहू, अली अहमद, मुराद अली, बच्चू लाल, पंकज अग्रहरि, अबदुल्ला राईन, जसीम खान, विवेक अस्थाना, हरि नारायण यादव आदि रहे।