जौनपुर: शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल की तहसील कार्यकारिणी की घोषणा

शाहगंज(जौनपुर): उद्योग व्यापार मण्डल (तहसील इकाई) की कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को गई । कार्यकारिणी की पहली सूची में 18 उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, 20 मंत्री, एवं 2 विधिक सलाहकार के पद शामिल हैं । इसके अतिरिक्त संगठन के मार्गदर्शन के लिए 11 सदस्यीय संरक्षक मंडल भी गठित किया गया है ।
नगर महामंत्री अर्पित जायसवाल ने बताया कि कार्यकारिणी की पहली सूची जारी की गई है जिसमें संरक्षक के रूप में ओम प्रकाश जायसवाल, शीतल अग्रवाल, अनीता रावत, दिलीप अग्रहरी, डॉ राजकुमार मिश्रा, रविंद्र जायसवाल, रविंद्र मोदनवाल, मसूद हसन, डॉ जावेद, सूरज सेठ एवं लालचंद सेठ शामिल हैं ।
इसके अलावा उपाध्यक्ष के तौर पर अशोक मोदनवाल, राजकुमार अग्रहरि ,प्रेम विश्वकर्मा, कमलेश अग्रहरी, राकेश बरनवाल ,सत्येंद्र मोदनवाल ,सैयद कमर अब्बास अब्दुल रहमान ,विनोद साहू राकेश अग्रहरी, संदीप जायसवाल प्रमोद सिंह, दिनेश अग्रहरि बिज्जू रुपेश जायसवाल, प्रदीप सेठ अब्दुल्लाह राइन ,शोभनाथ मौर्य एवं वीरेंद्र कुमार सोनकर का नाम है । मंत्री पद पर गणेश चौहान ,रेहान अहमद मोहम्मद असहद, आशुतोष अग्रहरी डंपी, मनीष अग्रहरि रोमिल अग्रहरि ,हिमांशु यादव आशीष बरनवाल, इरफान अहमद, पंकज जायसवाल अनुराग मिश्रा ,अकील अहमद मोहम्मद हलीम ,विवेक अस्थाना सुभाष यादव, अखिलेश यादव मुकेश अग्रहरी , विकास अग्रहरी, सुनील ठठेरा, उमेश अग्रहरि के नाम हैं । अरविंद अग्रहरि कोषाध्यक्ष पद पर रहेंगे और
सह कोषाध्यक्ष के रूप में श्रवण अग्रहरि उनका साथ देंगे । संगठन के विधिक सलाहकार के रूप में रामजी चौरसिया एडवोकेट को चुना गया है । सतीश चंद्र गुप्त वाणिज्य कर मामलों को देखेंगे ।
तहसील अध्यक्ष अनिल मोदनवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर वर्ग और व्यवसाय से लोगों को संगठन में शामिल करना है । आगे भी कार्यकारिणी की सूची जारी की जाएगी ।