जौनपुर: दस्तक की खबर को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने डेंगू,मलेरिया की रोकथाम के लिए नगरपालिका को साफसफाई,दवा छिड़काव और सीवर के लिए खोदे गड्ढों को जल्द पाटने का दिया आदेश

जौनपुर: बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों में व्यापक रूप से सफाई अभियान शुरू किया जाए। प्रत्येक मोहल्ले में नालियों की साफ-सफाई एवं फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि चौकिया धाम में गेस्ट हाउस व अन्य कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के एमओआईसी से समन्वय कर डेंगू के रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जितने भी कार्य हैं उनको समय से पूर्ण किया जाए, जो ठेकेदार कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं उन पर विशेष नजर रखी जाए तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए। किसी भी कार्य को कराने के लिए स्थल का चयन करते समय विभिन्न घटकों को देख लिया जाए ताकि भविष्य में स्टीमेट को रिवाइज न करना पड़े। जिन स्थानों पर भूमि अधिग्रहण किया जाना है वहां पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही समय से पूर्ण कराई जाए।

अधिशासी अभियंता जल निगम नगर को निर्देशित किया गया कि सीवर लाइन डालते समय जिन सड़कों को खोदा गया है, उन्हें तत्काल ठीक कराएं। पेयजल योजनाओं के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। सभी सेतु पर कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। तीन परियोजनाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर करा दिया जाए और जिन परियोजनाओं पर धनराशि के अभाव में वर्तमान में कार्य बाधित है धनराशि की मांग हेतु शासन में पत्र जिलाधिकारी की तरफ से प्रेषित किया जाए। पाइप पेयजल योजना बदलापुर में 350 घरों को कनेक्शन 1 माह के अंतर्गत अवश्य दिया जाए। सभी कार्यदाई संस्था निर्धारित समय के अंतर्गत अपने कार्य को पूर्ण कराएं जितना भी माइलस्टोन माह में पूर्ण कराना था उन्हें शत-प्रतिशत पूर्ण करा दिया जाए ताकि समय से परियोजना का कार्य पूर्ण कराया जा सके। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया तथा अधिशासी अभियंता जल निगम तथा कार्य करने वाले ठेकेदार एफकान एवं वेलस्पन को अंतिम रूप से सचेत करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी ग्राम पंचायतों की डीपीआर तैयार करा कर शासन में प्रेषित कर दिया जाए तथा जिन ग्राम पंचायतों की डीपीआर तैयार हो गई है उनमें अनुबंध गठित करके कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कनेक्शन देकर ग्रामों को संतृप्त कर दिया जाए।