शाहगंज(जौनपुर): जिले के सबसे बड़े विकास खंड शाहगंज सोंधी के नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रीमती मंजू सिंह का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को ब्लाक परिसर में भव्य कार्यक्रम में मनाया गया ।
शाहगंज के एसडीएम राजेश वर्मा ने मंजू सिंह पत्नी अजय सिंह को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि जिले के इतिहास में चार दशक बाद शाहगंज के इस ब्लॉक में बड़ा बदलाव हुआ है। इस ब्लॉक को भ्रष्टाचार मुक्त बनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए उच्च मुकाम पर ले जाया जाएगा।
गिरीश चंद यादव ने कहा कि बरसात और कोविड-19 के चलते कुछ गांव की सड़कों का काम रुक गया था। उसे बहुत जल्द पूर्ण करते हुए जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र को सभी संसाधनों से लैस करके पक्की सड़कों से युक्त हाईटेक बनाया जाएगा। उन्होंने ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बैठने के लिए एक भव्य हाल बनवाने की घोषणा किया राज्यमंत्री ने बताया कि कोसों दूर से जब कोई ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य अपने गांव की समस्या को लेकर ब्लॉक परिसर में आता है। इस दौरान उसके साथ आये लोगों के बैठने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। यह समस्या मेरे सज्ञान में आईं तो हमने इसे अति शीघ्र बनवाने का निर्देश दिया है।
इस मौके पर भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी, ब्लाक प्रमुख पति अजय सिंह , जगदंबा प्रसाद पांडेय, डॉ चंद्रजीत मौर्य, मनीष गुप्ता, परवेज आलम भुट्टो, धर्मेंद्र मिश्र, शैलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।