जौनपुर:उत्तर प्रदेश के बार काउंसलिंग के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह जी का आज दोपहर में जनपद जौनपुर के दीवानी न्यायालय संघ सभागार में आगमन हुआ।जौनपुर पहुंचने पर उपाध्यक्ष महोदय का जौनपुर के अधिवक्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।सभी सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता भाइयों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जब प्रदीप कुमार सिंह जी संघ सभागार में पहुंचे तो संघ के सम्मानित अध्यक्ष समर बहादुर यादव व मंत्री भूपेश सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया।अपने संबोधन में उपाध्यक्ष महोदय ने निमित्त विधिक परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताया और साथ ही सभी अधिवक्ताओं को अपने मान सम्मान के प्रति सदैव सजग रहने को कहा।उन्होंने बताया कि जल्द ही नवीन चैम्बर निर्माण होगा जिससे नवागन्तुक अधिवक्ताओं को बार में रजिस्ट्रेशन कराने व सी ओ पी नम्बर लेने में परेशानी नहीं होगी जिससे सभी नए अधिवक्ता प्रदत सुविधाओं को प्राप्त कर सकेंगे।संघ अध्यक्ष समर बहादुर यादव जी ने जनपद जौनपुर के अधिवक्ताओं के गरिमामयी इतिहास को बताते हुए उनके अनुशासनप्रियता का वर्णन किया। सभा में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण प्रजापति,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वेद भूषण शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष श्री प्रेम शंकर मिश्र ,भूतपूर्व मंत्री गण अवधेश सिंह गौरी शंकर मिश्र,कामरेड जयप्रकाश सिंह,सुभाष यादव,जितेंद्र उपाध्याय,मंजू शास्त्री,शरदेन्दु चतुर्वेदी, जगदीश सिंह, राजेन्द्र यादव टाइगर,आदि अन्य अधिवक्ताओं ने सभी अधिवक्ताओं को होने वाली समस्याओं से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह जी को अवगत कराया ।