जौनपुर: समाजवादी कार्यकर्ताओ ने जी सिटी मजिस्ट्रेट को दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन
शुक्रवार 28 अगस्त को जौनपुर में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने लखनऊ में कोरोना महामारी को देखते हुए JEE और NEET परीक्षाओ को स्थगित करने को लेकर हुए धरना प्रदर्शन पर लाठी चार्ज को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।इनका कहना था कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ में शांतिपुर्ण तरीके से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देने जा रहे थे,परंतु प्रशासन द्वारा अमानवीय तरीके से लाठी चार्ज किया गया जिससे कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए ।इन्होंने महामहिम राज्यपाल से मांग की कि लाठी चार्ज के खिलाफ प्रशासन पर उचित करवाई और JEE और NEET परीक्षाओ को कोविड महामारी को देखते हुए स्थगित किया जाय।ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से शिवजीत( जिलाध्यक्ष समाजवादी युव जनसभा),मनोज कुमार मौर्य( पर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ),धर्मेंद्र मिस्र पूर्व (अध्यक्ष सपा यूथ) ,भानु प्रताप मौर्य (पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र संघ) ,मायाकांत यादव (जिलासचिव), दीपक कुमार यादव,आकाश सोनकर,विजय बहादुर यादव,सुरेंद्र प्रताप यादव,अमरपाल यादव,राकेश कुमार,अबुजर ज़ैदी, शैलेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।