जौनपुर-जिले के सिरकोनी विकास क्षेत्र के विशुनपुर मझवारा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापिका सुषमा पाठक की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोगों के लिए अति आवश्यक है कि हम लोग धरती को वृक्षारोपण करके सवारें उन्होंने ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है वातावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक करना चाहिए इस दौरान हम सभी लोग यह प्रण लें रहे है कि एक व्यक्ति एक वृक्ष अवश्य लगाये गें ताकि वृक्ष हमारे भविष्य को सुरक्षित करता रहे इस लिए हम सभी लोग रोज नहीं तो कम से कम अपने जन्म दिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं वृक्ष लगाना ही आवश्यक नहीं है बल्कि उसकी सुरक्षा भी आवश्यक है आज के इस भौतिकवादी जगत में हम सभी लोग प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक शोषण करते जा रहे हैं जिससे जन-जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है इस अवसर पर विजय यादव(गुड्डू)ग्राम प्रधान, के०के० मिश्रा ग्राम विकास अधिकारी,रमेश चंद्र तिवारी,काम राज,सूरज चौबे,रागिनी मिश्रा, सुमन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे|