जौनपुर/सिरकोनी:प्रजापति परिवार ने मृत्यु भोज का बहिष्कार कर, बुजुर्गों को भेंट किया अंगवस्त्र

जौनपुर: 2 जून को सिरकोनी क्षेत्र के महरुपुर ग्राम के कतवारू प्रजापति और उनके भाई राजकुमार प्रजापति ने अपनी माता भगवंती देवी के मृत्यु उपरांत मृत्यु भोज जैसी कुरीति का बहिष्कार करके समाज को एक नया सन्देश दिया। हालांकि कतवारू प्रजापति और राजकुमार प्रजापति की आर्थिक स्थिति ठीक ठाक है और इन लोगो ने मृत्युभोज का वहिष्कार कर , बौद्ध रीति से शांतिपाठ का आयोजन किया, और लगभग 30 उन लोंगो को जिनकी उम्र 60 साल के ऊपर थी उनको अंगवस्त्र अर्पण करके आयोजन में उपस्तिथि होने पर आभार व्यक्त किया । इस आयोजन में मडियाहू ब्लाक जौनपर के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख शुद्र लाल प्रताप यादव उपस्तिथि लोगो से इस कुप्रथा को बंद करने की अपील किया। सम्बोधित करते हुए । इस अवसर पर शुद्र राम बाबू मौर्य, नरसिंह मौर्य, कुर्मी महासभा के जिला महासचिव शरद कुमार पटेल, सम्राट अशोक क्लब के राष्ट्रीय महा सचिव राजेश कुमार मौर्य ने मृतक भगवन्ति देवी के पुत्र ,पुत्रियों बहुओं से पंचशील दीप प्रज्वलित करवाकर , सभी को बुद्ध बंदना त्रिशरण पंचशील का पाठ करवाया । अंत सभी उपस्तिथि लोगो को शुद्र राम बाबू मौर्य द्वारा भारतीय संविधान के उद्देशिका का सपथ ग्रहण करवाया गया।