जौनपुर /सिंगरामऊ: हरपालगंज रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ हाईवे पर सिंगरामऊ का बोर्ड लगाया गया

जौनपुर /सिंगरामऊ: दिनांक 09/02/2021 को निर्बल सेवा समिति के सौजन्य क्षेत्रीय समाजसेवियों की उपस्थिति में हरपालगंज रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ हाईवे पर सिंगरामऊ का बोर्ड लगाया गया बताते चले दिनांक 07/02/2021 को निर्बल सेवा समिति कुशहां सिंगरामऊ जौनपुर के द्वारा यात्रियों की समस्या को देखते हुए सिंगरामऊ के नाम एक बोर्ड लगवाने का प्रस्ताव पारित हुआ था मौके पर निर्बल सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा क्षेत्र का समाज सेवी श्री इंद्रकुमार बरनवाल ,श्री उमाशंकर बरनवाल ,श्री बाबुराम बरनवाल ,श्री रामलाल जैसवाल , करीमुल्ला ,श्री सुबाष बरनवाल श्री घुरहू सरोज , श्री रामसूरत मौर्य ,जयश्रीराम मौर्य ,श्री पारसनाथ मौर्य , श्री रामजनक मौर्य , श्री दिनेश प्रताप सिंह श्री रामसुमेर मोदनवाल श्री अशोक कुमार जयसवाल ,श्री राजाराम मौर्य श्री राम पभाव मौर्य , वरिष्ट अधिवक्ता अविन्द्र प्रताप सिंह सरपंच श्री महावीर यादव श्री महेश विशकर्मा , श्री रविकुमार मौर्य (बजरंग प्रिंटिग प्रेस बदलापुर ) श्री महेंद्र कुमार मोदनवाल , प्रमोद कुमार मोदनवाल , राकेश कुमार जयसवाल व अन्य लोग मौजूद रहे.