जौनपुर/शाहगंज:उर्दू डे के अवसर पर किया गया कॉलेज परिसर में कार्यक्रम

जौनपुर:

जौनपुर:उर्दू डे के अवसर पर किया गया कॉलेज परिसर में कार्यक्रम
जौनपुर शाहगंज
फरीदुल हक़ मेमोरियल पी.जी कॉलेज तालीमाबाद,सबरहद शाहगंज-जौनपुर में शायरे मशरिक अल्लामा इकबाल डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक “अल्लामा इकबाल और तसव्वुरे आज़ादी”
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस में बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम का संचालन उर्दू के प्रवक्ता रियाज़ अहमद ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने की।सभी प्रतिभागियों ने दिए गए शीर्षक पर अपने विचार व्यक्त किए।इस भाषण प्रतियोगिता में बी0ए0 पंचम सेमेस्टर के छात्र अब्दुर्रहमान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ,एम ए उर्दू तृतीय सेमेस्टर की छात्रा फातिमा बानो को द्वितीय स्थान एवं एम0ए0(उर्दू) प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हुमा नईम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ,प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अल्लामा इकबाल के तसव्वुरे आज़ादी के फलसफे को बयान करते हुए छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए अल्लामा इकबाल की तालीमात पर अमल करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में कालेज के उप प्राचार्य डा0 निजामुद्दीन,उर्दू विभाग से खुर्शीद हसन खां,कहकशा खान, डॉ अमितदया गुप्ता,सूर्य प्रकाश यादव,डॉ संजय कुमार यादव,डॉ पूजा रानी,उस्मान अहमद आदि उपस्थित रहे।