जौनपुर :थाना शाहगंज ने ऑनलाइन फ्रॉड हुए 4 लाख 70000 रुपए दिलाए वापस।

जौनपुर – (उत्तर प्रदेश) शाहगंज श्रीरामपुररोड निवासी गौरवगुप्ता ने पैसा डबल करने के लिए कीसी व्यक्ति के कहने पर ऑनलाइन पैसा लगाया। जब धीरे-धीरे 5 से 6 लाख रुपए लगभग लगा दिए और ऑनलाइन स्कीम के तहत जब पैसा डबल नहीं हुआ तब उन्हें समझ में आया कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है। तब उन्होंने थाना शाहगंज जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। उसपर कार्रवाई करते हुए सीसीटीएनएस कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज शर्मा के प्रयास से व माननीय न्यायालय के आदेश से आवेदक कौरव गुप्ता के खाते में चार लाख 70 हजार रुपए अलग-अलग तिथियां में वापस कराया। और पीड़ित को बताया कि ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति के ऊपर विश्वास ना करें। और पैसा ट्रांसफर करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें। वर्तमान में पुलिस के नाम पर ।लोगों को गिरफ्तार करने के नाम पर। ऑनलाइन पार्सल के नाम पर। आपके बच्चे द्वारा अपराध केनाम पर लोगों को डरा धमका कर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं ।इस संबंध में कहना है कि पहले इसकी जांच कर ले स्थानीय पुलिस कोई इसकी सूचना दे दे। अगर किसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो जाता है तो 1030 टोल फ्री नम्बर पर कंप्लेन दर्ज करायें। पैसा वापस करने वाली टीम में क्षेत्राधिकार शाहगंज, रोहित मिश्रा थाना अध्यक्ष शाहगंज, कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज शर्मा आदि पुलिस के लोग रहे।

Leave a Comment