शाहगंज(जौनपुर): उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने शुक्रवार को तहसील सभागार में बूथ लेबल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए सभी की जिम्मेदारी का एहसास कराया।
एसडीएम ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में काफी गंभीरता के साथ नाम बढ़ाएं। बताया कि 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम छूटने न पाए। गाँव में जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई या जो अपना गाँव छोड़कर दूसरे स्थान पर चले गये हैं उनकी पूरी तहकीकात करके उनके नाम हटाए जाएं। एसडीएम ने कहा कि बीएलओ अपने क्षेत्र में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शी ढंग से बिना किसी दबाव के काम करें।