जौनपुर: एसडीएम व सीओ ने किया दो गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण


शाहगंज(जौनपुर): एसडीएम ने क्षेत्र अंतर्गत दो गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां रास्ता, पेयजल समेत चुनाव से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के ठहरने आदि की व्यवस्था को देखा। इसके बाद गाँव के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की।
ग्रामीणों ने वोटर लिस्ट में कुछ लोगों के नाम छूट जाने की शिकायत की जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक बार पुनः मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का अभियान शुरु होगा। जिनके नाम छूट गए हैं वो बढ़ा दिया जाएगा। एसडीएम ने लोगों से स्वतंत्र रुप से मतदान करने को प्रेरित किया। कहा निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।
क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रशासन पूरी तैयारी कर लिया है। किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। कोई प्रत्याशी अथवा किसी दल का कार्यकर्ता मतदाता पर दबाव बनता है या गलत व्यवहार करता है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारी को दें। अफवाह फैलाने वाले या चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की जानकारी तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।