जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के गोड़िला रेलवे फाटक के पास हुआ रेल पटरी का फ्रैक्चर


शाहगंज : काशी अयोध्या रेल खण्ड पर भोर के वक्त पटरी टूटा मिला। पटरी के नीचे सीमेंटड सपोर्टर भी टूट गया। आनन-फानन में उक्त पटरी पर यातायात रोक रेल कर्मी दुरुस्त करने में जुट गए। फिलहाल शाम तक ठीक कर लिया गया।
कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत छबवा गांव में रेल पोल संख्या 868/14 व 868/15 के बीच पटरी फ्रैक्चर हों गया। भोर के सवा चार बजे कोयला लदा ट्रेन जब टूटें ट्रैक से गुजरा तो झटका लगा। उसके बाद लोको पायलट विजय शंकर मिश्रा एवं सुनील कुमार यादव ने ट्रेन रोक ट्रैक चेक किया। पटरी फैक्चर की सूचना स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव को दिया। अधीक्षक ने उक्त जानकारी उच्चाधिकारियों को साझा किया। कोयला लदा मालगाड़ी टांडा थर्मल पावर प्लांट पर जा रहा था।
मालूम रहे रविवार को ही दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण हेतु रेल संरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने निरीक्षण किया था। उक्त पटरी पर प्रतिघंटा 120 की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन से परीक्षण के बाद स्वीकृति दी गई थी। चौबीस घंटे के अंदर ही पटरी समेत स्लीपर चटक गया।