जौनपुर : रेलवे लाइन दोहरीकरण के चलते रोडवेज स्थित रेलवे क्रासिंग रहेगा बंद


शाहगंज : नगर के रोडवेज स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 62 पर रेल पथ दोहरीकरण के मद्देनजर 22 फरवरी बुधवार प्रातः नौ बजे से 24 फरवरी शुक्रवार प्रातः नौ बजे तक यातायात अवरुद्ध रहेगा। इस दौरान परिवर्तित मार्ग से यात्रा हो सकेगा। पक्का पोखरा रेलवे क्रासिंग एवं दादर पुल से आवागमन रहेगा।
सिनियर सेक्शन इंजीनियर (आई ओ डब्ल्यू) उत्तर रेलवे अभिनव कुमार ने सूचना दी।