जफराबाद। क्षेत्र में बढ़ते अपराध के दृष्टिगत जफराबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र के कचगांव बाजार में आधी रात को बैरियर लगाकर कई घण्टों का वाहनों की चेकिंग की गई। उक्त चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह व थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव द्वारा कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों की चेकिंग भी की। रात में सिरकोनी-कुद्दूपुर-रसैना मार्ग से आने-जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करते हुए तमाम वाहनों का चालान भी किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह की अगुवाई में जफराबाद पुलिस द्वारा देर रात दर्जनों से वाहनों के कागजात चेकिंग की गई। पुलिस की इस कार्यवाही सें उक्त रास्ते से गुजरने वाले वाहनों चालकों में हड़कम्प मचा रहा। रात्रि में बाजार में घुम रहे लोगों से सीओ सिटी ने आवश्यक पूछताछ की। इस संबंध में सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि रात्रि में वाहन चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया है। इस दौरान जो भी संदिग्ध युवक घूमते पाए गए हैं उनसे पूछताछ की गई और वाहन चेकिंग के दौरान लोगों के लाइसेंस व आरसी पेपर चेक किए गए जिनमें कई गाड़ियों पेपर न पाए जाने पर उनका चालान किया गया।
जौनपुर :देर रात कचगांव में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मचा रहा हड़कम्प
