जिले के शाहगंज तहसील के खुटहन ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा राजस्व के पैसे से जल जमाव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए गाँव में पाइप बिछाये जा रहे कार्य के अधूरा होने से गाँव में घरों के सामने गन्दगी का माहौल बना हुआ हैं गाँव के कुछ परिवार भयंकर गन्दगी होते हुए भी वही जीने को मजबूर हैं जिम्मेदार मौन क्यों ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान खुटहन सभी के दरवाजे के सामने से अन्डरग्राउंड पाइप बिछा रहे थे जिसका पानी सामुदायिक गडहा जिसमें आधा जल खाता के रूप में दर्ज हैं उसी में जाता, , पाइप का कार्य सिर्फे एक घर के सामने नहीं होने दिया जा रहा जिसका नाम हैं रामफेर मौर्य , जिसका कहना है गडहा जो सैकड़ों साल पुराना हैं उसका कुछ हिस्सा वह दुसरे से लिया हैं उसका अलग किया जाय , जबकि प्रधान का कहना है यह फर्जी तरीके से गडहे की जगह को अपने नाम दर्ज कराया गया हैं रामफेर मौर्य एवं ग्राम प्रधान के इसी विवाद के चलते रामफेर मौर्य अपने घर के सामने पाइप नहीं बिछाने दे रहा हैं , जबकि रामफेर के घर के सामने को छोडकर दोनों तरफ पाइप बिछाया जा चुका हैं जिसके कारण कुछ घर पानी की गन्दगी से जूझ रहे एवं आवागमन भी बाधित हो रहा हैं लगभग एक माह पहले एस डी एम शाहगंज एवं शाहगंज विधायक रमेश सिंह भी उक्त स्थान पर पहुच चुके हैं , लोगों द्वारा विनती भी किया गया कि यह कार्य सुचारु रूप से करवा दिया जाय , उस समय पूर्ण आश्वासन दिया गया लेकिन लगभग २ माह बीत जाने के बाद भी अभी तक जिम्मेदार लोग इस प्रकरण पर कोई रिस्क नहीं लिये , परिणामस्वरूप आज भी लोग गन्दगी में जीने को मजबूर हैं , छोटे छोटे बच्चे सभी के घरों में है यदि कोई बच्चा अगर लगे हुए पाइप में गीर जाय या कोई अनहोनी हो जाय क्या तब प्रशासन की आंख खुलेगी , क्या किसी भयंकर अनहोनी का इंतजार किया जा रहा हैं । यहाँ सवाल उठता हैं कि जिम्मेदार जनता के सेवक लाचार क्यों हैं इसका गहन जांच की जरुरत हैं । प्रशासनिक आला अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर गाँव वालो को इसकी समस्या से निजात दिलाये एवं जो भी दोषी पाया जा उस पर कड़ी कार्यवाही करें