जौनपुर:वीकेंड लाकडाउन से पान मसाला की कालाबाज़ारी जोरों पर


शाहगंज(जौनपुर): जहां पूरा देश कोरोना जैसी घातक महामारी से जंग लड़ रहा है।वहीं ऐसे हालात में कुछ लोग और कुछ व्यापारी ऐसे मौके का भरपूर फायदा उठाने में पूरी ताकत लगा दिए है।
जब से प्रशासन ने जिले में वीकेंड लाकडाउन की घोषणा की तब से कुछ वस्तुओं के दाम अचानक आसमान छूने लगे।इस समय सबसे अधिक परेशानी पानमसाला प्रेमियों को हो रही है।जो पान मसाला के शौकीन है वो दुगने दामों में ऐसे सामानों को खरीद कर अपनी इच्छा पूरी कर रहे हैं।हुआ यूं की जब से वीकेंड लाकडाउन लगा इसी बीच कुछ लोगों ने नगर और आसपास के क्षेत्रों में ऐसी अफवाह फैला दी की सम्पूर्ण लाकडाउन लग सकता है।इसका फायदा उठाया नगर के कुछ थोक पानमसाला बेचने वाले व्यापारियों ने जो पान मसाला का स्टॉक डंप कर अधिक मूल्य पर बेचने लगे अब छोटे फुटकर दुकानदार अधिक दाम पर खरीदे माल को और अधिक दामों पर बेचने लगे।बात यहीं तक नही रुकी कुछ ऐसी खाद्य वस्तुओं के दाम भी इतने तेज़ी से बढ़े की लोगों ने उम्मीद भी नही की थी।इतना सब खुलेआम हो रहा है मगर प्रशासन को इसकी भनक तक नही लग रही है।या यूं कहिए की एक तरह से मौन स्वीकृति मिली हुई है।
इस सम्बन्ध में जब उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नही हुआ।
उसके बाद तहसीलदार अभिषेक कुमार से बातचीत में उन्होंने कहा की अभी ऐसी कोई कम्प्लेन नही आई।अगर ऐसा मामला है तो जांच कर कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी।