शाहगंज(जौनपुर)
कोतवाली क्षेत्र के सिधाईं रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार सुबह लोगों ने शव देखा तो पहचान करते हुए पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक पल्लेदारी करके परिवार की जीविका चलाता था।
बुधवार सुबह छह बजे ट्रैक की ओर से गुजर रहे लोगों ने सिधाईं रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल पटरी पर पड़ा क्षत विक्षत शव देखा। जिसकी पहचान अखन सराय गांव निवासी गुड्डू राजभर (40) पुत्र स्व. झूलन राजभर के रुप में हुई। मृतक पल्लेदारी का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक गुड्डू के परिवार में उसकी मां राजदेई, पत्नी हीरावती और चार साल की बेटी शगुन है। परिवार के सभी लोग कच्ची झोपड़ी में रहते हैं। मृतक के पिता की मृत्यु हो चुकी है और एक छोटा भाई अलग गृहस्थी चलाता है। मृतक का परिवार उस पर पूरी तरह आश्रित था। पल्लेदारी से ही परिवार का जीविकोपार्जन होता था। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।