जौनपुर : बरलास फाउण्डेशन के तत्वधान में रक्तदान शिविर आयोजित



शाहगंज(जौनपुर) : रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता।रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है।रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।कुछ लोग रक्तदान को लेकर भर्मित रहते हैं ऐसे लोगों को जागरूकता के द्वारा ही रक्तदान के लाभ को समझाया जा सकता है। उक्त बातें गुरुवार को क्षेत्र के इमरानगंज स्थित न्यू देल्ही पब्लिक स्कूल में बरलास फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने कही। उन्होंने रक्तदान के लाभ बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान की अपील की। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम बरलास फाउण्डेशन की निदेशिका श्रीमती कहकशां खान ने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। रक्तदान शिविर में कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया। उक्त अवसर पर डॉक्टर शायोन दस, आलोक के मणि, अरुण सिंह, विवेक रंजन, प्रेमशंकर यादव, दसरथ यादव, अतुल कुमार,प्रभात पाठक,डॉक्टर एन पी उपाध्याय,नौशाद अहमद खान,मो. आमिर सिद्दीकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. अतहर खान ने किया। अंत मे संस्था के सचिव मिर्ज़ा अज़फ़र बेग ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।