जौनपुर:विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर:विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी, अमर उजाला फाउंडेशन एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आई.एम.ए ब्लड बैंक भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।जिलाधिकारी ने रक्तदान करने आये लोगो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इसमें सभी लोगो को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी किया जाना चाहिए। रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ मनोज वत्स ने कहा है कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है।रक्तदान करने से दोनों व्यक्ति को फायदे होते हैंl रक्तदान करने से दूसरों को तो लाभ होता ही है अपितु रक्तदान करने वालों को भी लाभ होता है।मौर्य शाक्य सभा के कोषाध्यक्ष रामसकल मौर्य,और पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष राज कालेज ने रक्तदान करके युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।