जौनपुर;समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के आवाहन पर आज महंगाई भ्रष्टाचार लूट तंत्र कृषि के तीन काले कानून जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के अध्यक्षों के चुनाव में गुंडई और सत्ता बल के दम पर कुर्सी कब जाने तथा प्रदेश में नारी की चीर हरण, महंगा पेट्रोल और डीजल ,कृषि यंत्र एवं कीटनाशक दवाओं के मूल्य वृद्धि, नीट परीक्षा में आरक्षण पुनः लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय सदर जबरदस्त धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया . आज प्रातः काल सूर्योदय से पहले ही पूर्व मंत्री डॉक्टर के पी यादव, जिला अध्यक्ष श्री लाल बहादुर यादव, पप्पू रघुवंशी के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा कलेक्ट्री कचहरी के सहयोग से सुबह से ही लोग सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो गए थे और रह रह कर के गगनचुंबी नारों जैसे बंद करो यह धर्म का खेल, महंगी बिजली महंगा तेल. भ्रष्ट भाजपा गुंडी सरकार चीरहरण हो रहा है बीच बाजार. झूठे वादे झूठे मेल सच बोलूंगा भेजो जेल जैसे नारों से कचहरी प्रांगण गूंज रहा था. प्रदर्शन में आए हुए समाजवादियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉक्टर के पी यादव ने कहा की अन्याय हत्यारी लोकतंत्र विरोधी बलात्कारी नारी का चीर हरण करने वाली सरकार के खिलाफ 2022 में प्रदेश के चुनावी कुरुक्षेत्र में जो चुनावी महाभारत होगा. उसमें माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में उस संग्राम मैं विजय हासिल करके समाजवादी सरकार बनेगी .जिसके मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी होंगे. पप्पू रघुवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की यह प्रदेश व्यापी आंदोलन योगी सरकार के ताबूत में अंतिम कील साबित होगी. धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जगदीश नारायण राय ,पूर्व अध्यक्ष बार कलेक्ट्रेट उदय प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव ,पूर्व विधायक अरशद खान ,पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राज बहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष डॉ अवध नाथ पाल ,महासचिव हिसामुद्दीन ,उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, शकील अहमद, राहुल त्रिपाठी, इस्तकबाल कुरेशी, अध्यक्ष पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, डॉ जितेंद्र याद,व अधिवक्ता सभा समर बहादुर यादव, बरसातू राम सरोज, एडवोकेट रत्नाकर चौबे , भानु प्रताप मौर्य, प्रदेश प्रभारी यू जनसभा पंकज पटेल ,ललित यादव ,इंजीनियर प्रमोद यादव ,कमलेश यादव, मनोज कुमार मौर्या (नियापुर ) ,महेंद्र यादव, अमन यादव उपस्थित रहे ,कार्यक्रम की सफलता पर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सब का आभार व्यक्त किया.