जौनपुर : डीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी हड़कंप ,बिना मान्यता के चल रहे मदरसे को कराया बंद


शाहगंज/खेतासराय : डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स की टीम ने बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को खेतासराय थाना क्षेत्र के लखमापुर में चल रहे ऐसे ही एक मदरसे को बंद कराते हुए उसके संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है ।
शाहगंज विकास खंड के बी ई ओ अमरदीप जायसवाल की इस कार्रवाई से बिना मान्यता के संचालित होने वाले स्कूल संचालकों में जबरदस्त हड़कंप मचा रहा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के विशेष निर्देश पर शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल की टीम ने खेतासराय क्षेत्र में ऐसे ही आधा दर्जन स्कूलों में रेंडम चेकिंग की । इस दौरान लखमापुर मानी कला में बिना मान्यता के संचालित हो रहे मदरसा इस्लामिया जमशेदुल कुरआन में पहुंच कर विद्यालय के मान्यता संबंधी प्रमाण पत्र मांगा गया तो वह कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके। विद्यालय स्कूल के मान्यता संबंधी निर्धारित मानक को भी पूरी तरह से दरकिनार करके संचालित करते हुए पाया गया। टास्क फोर्स टीम में शामिल अधिकारियों ने मदरसा के संचालक हाफिज जमशेद खान को कड़ी हिदायत देते हुए मदरसे को बंद करा दिया यह भी कहा कि दोबारा संचालित होते पाया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।