शाहगंज(जौनपुर)
बुधवार की सुबह नगर के एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर भारी अनियमितता की सूचना पर जौनपुर और वाराणसी की वाणिज्य कर विभाग की टीम ने जबरदस्त छापेमारी की ।
वाणिज्य कर विभाग की ज्वाइंट कमिश्नर रेणु कुमारी के निर्देश पर मदनलाल डिप्टी कमिश्नर , कृष्ण कुमार असिस्टेंट कमिश्नर, शशि कुमार वाणिज्य कर अधिकारी, दिनेश कुमार गुप्ता वाणिज्य कर अधिकारी की टीम ने नगर के आजमगढ़ रोड बाईपास स्थित सुशीला देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ प्रेमचंद चित्रवंशी के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर टैक्स से संबंधित कागजातों को खंगाला।
चारघंटे चली लंबी कागजातों की जांच पड़ताल के बाद टैक्स अदायगी की भारी अनियमितता पाई गई
उधर नगर में छापेमारी की सूचना पर नगर के लगभग सभी मेडिकल स्टोर संचालक धड़ाधड़ अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग निकले ।
इस संबंध में पूछे जाने पर डिप्टी कमिश्नर मदनलाल ने बताया कि हॉस्पिटल के दो मेडिकल स्टोर की गहन जांच पड़ताल की गई जिसमें डॉक्टर प्रेमचंद चित्रवंशी के मेडिकल स्टोर प्रज्ञा फार्मेसी पर भारी अनियमितता पाई गई ।एवं ढाई लाख का टैक्स बकाया भी पाया गया जिसमें से अस्पताल संचालक ने कुछ धनराशि मौके पर जमा किया.
एवं संचालक को निर्देश दिया गया कि बकाया टैक्स शीघ्र जमा करें।
इसी के साथ ही टीम ने कुछ कागज़ातों को साथ ले गयी और कहा की इसकी गहन जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
अस्पताल के ही दूसरे मेडिकल स्टोर पर सारे कागज़ात सही पाए गए।
वही अस्पताल के डॉक्टर प्रेमचंद चित्रवंशी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह रूटीन जांच थी पचास हजार का टैक्स बकाया था जो जल्द ही जमा करा दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ छापेमारी की कार्यवाई से नगर के दवा के दुकानदारों में अफरा तफरी मची रही।