जौनपुर: अपनी प्रतिभाओं के दम पर प्रदेश में अव्वल बनेंगे शाहगंज ब्लाक के परिषदीय विद्यालय- राजीव यादव


शाहगंज(जौनपुर): शाहगंज विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहा कि शाहगंज के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में गजब की प्रतिभाएं हैं । यह बच्चे सिर्फ मंडल ही नहीं प्रदेश में अपना नाम रोशन करेंगे । वह मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी में वार्षिक उत्सव एवं बाल मेले मैं उद्घाटन समारोह के बाद मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल की पहल पर सभी विद्यालयों को सजाने संवारने में शिक्षकों ने अपनी पूरी प्रतिभा लगा दी है। का प्रत्यक्ष प्रमाण आज इस बाल मेले में सैकड़ों अभिभावकों की उमड़ी भीड़ से देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य बीईओ राजीव यादव द्वारा सरस्वती के चित्र के माल्यार्पण से हुई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अभिभावकों एवं बच्चों से खचाखच भरे प्रांगण में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा एवं आत्मविश्वास को बढ़ाते है, ऐसे प्रयास निरंतर किए जाने चाहिए। मेले में बच्चों ने स्टाल लगा रखे थे। जिसमें खाने की सामग्रियां, खेल खिलौने और रोचक गतिविधियों से युक्त स्टाल लगे थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक शाहगंज एवं ए आर पी प्रशांत मिश्र ने कहा कि हमें बच्चों को निरंतर उत्साहित करते रहना चाहिए, जिससे बच्चे निरंतर अपने जीवन में बेहतर कर सकें । अभिभावकों को एवं बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में एबीआरसी सुभाष यादव, अखिलेश कुमार, अखिलेश यादव, राहुल यादव, विजय कुमार, महेंद्र कुमार, राम स्वारथ, शशि यादव, शबनम सिद्दीकी, अनीता मौर्य, धर्मेंद्र, उर्मिला मौर्य, तबस्सुम बानो, ज्योति वर्मा, अशोक सोनकर , देवेंद्र सिंह, राजीव पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रशांत मिश्र ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनकर एवं ज्योति श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।