शाहगंज : लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर जारी लड़ाई को धार देते हुए प्रदेश भर में 15 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करने की कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने क्षेत्र के विद्यालयों में पहुंचकर समर्थन की अपील की।
मीडिया से मुखातिब उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षक अपनी 16 सूत्री मांगों जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों को विनियमितीकरण, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि के लिए वर्षों से आंदोलित हैं। जिसके लिए अनेकों बार धरना प्रदर्शन, ज्ञापन आदि से अपील की जाती रही लेकिन मसले का कोई हल नहीं निकल सका। कहा कार्रवाई न होने से आहत शिक्षक 15 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे।
इसके लिए जिलाध्यक्ष सहित रमाशंकर पाठक, मो. शाहिद नईम, अजय मिश्रा ने क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली, वीटी गर्ल्स इण्टर कालेज खेतासराय, सर सैयद अहमद इण्टर कालेज सबरहद, गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनिया समेत नगर के बालिका इण्टर कालेज, सेन्ट थॉमस इण्टर कालेज, पब्लिक इण्टर कालेज में पहुंचकर समर्थन की अपील किया।
जौनपुर : 15 जुलाई को डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील
