जौनपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद की विजई प्रत्यासी मनोरमा मौर्या का उनतालिश वार्ड के सभासद पद के विजई प्रत्याशियों के साथ मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह एवम राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव की उपास्थि में सपथ ग्रहण समारोह सकुशल संपन्न हुआ।मनोरमा मौर्य अपने निवास डेरवा से जुलूस के साथ निकली,रास्ते में जगह जगह महिलाओं द्वारा उनकी तिलक लगाकर आरती की गई ।नगर पालिका प्रांगण में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आए दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जौनपुर की जनता से कमल खिलाने पर जौनपुर नगर को आदर्श नगर बनाने का वादा किया था अब जौनपुर की जनता ने कमल खिलाकर अपना वादा पूरा किया ।अब हम लोग मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से जौनपुर को आदर्श नगर बनाएंगे ।अध्यक्ष पद की विजई प्रत्यासी मनोरमा मौर्या को उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा सपथ दिलाया गया।मंच पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ पत्रकार एवम प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,बब्बू सिंह,बीजेपी के उत्तरी नगर अध्यक्ष विकाश शर्मा,दक्षिणी नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव,पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक बांकेलाल लाल सोनकर,उनतालीश वार्ड के विजई सभासद और अध्यक्ष पद की विजई प्रत्याशी मनोरमा मौर्या उपस्थित थी।मंच पर मनोरमा मौर्या के पति एवम नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा रामसूरत मौर्य को स्थान नही मिला।बता दे की मनोरमा मौर्या को अध्यक्ष बनाने में मौर्य समाज का काफी अहम योगदान रहा। क्रयाक्रम में मौर्य समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ,मौर्य समाज से मुख्य रूप से जिला शाक्य मौर्य सभा के अध्यक्ष प्रेम चंद मौर्य,कोषाध्यक्ष,एवम पूर्व जिला पंचायत प्रत्यासी रामसकल मौर्य,भूपेंद्र मौर्य,मौर्य शाक्य सभा के मीडिया प्रभारी पत्रकार पंकज कुमार मौर्य,प्रियदर्शी अशोक मिशन के अध्यक्ष कमलाकांत मौर्य के साथ साथ अनेक लोग उपस्थित थे।मंच संचालन सुरेंद्र जी एवम सलमान सेख द्वारा किया गया।