शाहगंज(जौनपुर): स्थानीय तहसील स्थित अधिवक्ता भवन सभागार में गुरूवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चुनाव अधिकारी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूराम यादव ने समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता बेचई सिंह ने व संचालन धर्मेंद्र यादव एडवोकेट ने किया।समारोह में अध्यक्ष स्कंध यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम लाल यादव, महामंत्री पुष्पकांत यादव, संगठन मंत्री लक्ष्मी शंकर यादव, ऑडिटर विरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बिंद समेत अन्य सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि अधिवक्ता समिति के तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति हर स्तर पर की जाएगी। कहा अधिवक्ता अपने मुवक्किल को पारदर्शी न्याय दिलाने के अलावा जनहित में सामाजिक लड़ाई में भी आगे रहे हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि उप जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सदैव बार व बेंच में सामंजस्य बनाकर चलने को आश्वस्त किया। समारोह का संचालन धर्मेंद्र यादव एडवोकेट ने किया।
इस मौके पर तहसीलदार अभिषेक राय, पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव, लालता प्रसाद यादव, समर बहादुर यादव, भारत यादव, लालचंद गौतम, मोहम्मद शारिक खान, अमरनाथ सिंह, राजीव सिंह, राम लखन वर्मा, अखिलेश तिवारी, कृष्ण मुरारी यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।