जौनपुर :स्वर्ण जयंती महोत्सव की तैयारियों में जुटा एनएसएस उत्तर प्रदेश

जौनपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश अपने 36 विश्वविद्यालयों के तीन हजार कार्यक्रम अधिकारियों के साथ स्वर्ण जयंती महोत्सव की तैयारियों में जुट गया है। ज्ञातव्य है राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को हुई थी और इसी वर्ष गांधी महात्मा गांधी जी के जन्मशती के का 150 वां वर्ष भी पूरा हो रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती महोत्सव में 24 सितंबर को स्थापना दिवस, 26 सितंबर को फिट इंडिया मूवमेंट, 28 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या, 30 सितंबर को प्रादेशिक स्तर की युवा संसद और 1 सितंबर को एनएसएस की भावी यात्रा और योजनाओं पर वेबीनार आयोजित किए जाएंगे। साथ ही साथ इस अवसर पर प्रदेश के वर्तमान स्वयंसेवकों के लिए जिनकी संख्या लगभग तीन लाख है पांच प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिताओं की घोषणा भी की गई है- जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता, आलेख प्रतियोगिता ,गीत प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता शामिल हैं. उक्त जानकारी देते हुए भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती और राज्य संपर्क अधिकारी एवं विशेष कार्याधिकारी एनएसएस उत्तर प्रदेश डॉ अंशुमाली शर्मा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह सूचना देते हुए प्रदेश के स्वयंसेवकों से इन कार्यक्रमों में और प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेकर इन्हें सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश स्तर पर विभिन्न आयोजन समितियां और एक केंद्रीय संयोजन समिति बनाई गई है।
इसकी जानकारी केंद्रीय संयोजन के सदस्य, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडे, राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर ने दी।