जौनपुर: बंजर भूमि पर बने पाँच घरों को एक सप्ताह में कब्ज़ा हटाने की नोटिस



खेतासराय(जौनपुर)28 फ़रवरी :
स्थानीय थाना क्षेत्र के खुदौली गांव में बंजर भूमि पर बनाया गया बीउंड्रीवाल को प्रशासन ने बल पूर्वक जेसीबी से ढहा दिया। पाँच घर भी बैरेन लैंड की एरिया में आने पर घर स्वामियों को एक सप्ताह में कब्ज़ा हटाने की नोटिस घरों पर चिस्पा किया है।चेताया कि कब्ज़ा न हटाने पर प्रशासन ध्वस्त करा देगी।गांव में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो में हडक़म्प मचा हुआ है।
जानकरी के अनुसार वादी नरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ और प्रतिवादी इन्द्रसेन, विकास पुत्रगण गौरी शंकर सिंह का गाटा संख्या 189 बंजर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर करीब सात साल से विवाद चला आ रहा है,तहसीलदार कोर्ट और जिलाधिकारी न्ययालय में बेदखली का आदेश पर उपजिलाधिकारी शाहगंज रजेश कुमार वर्मा के नेतृव में राजस्व अधिकारी और पुलिस टीम के नेतृव में बंजर भूमि पर बने बीउंड्रीवाल वाल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया।बैरेन लैंड के जमीन परिधि में नाले पर हुए अतिक्रमण को भो ढहा दिया।अवैध रूप से कब्ज़ा किए पाँच मकानों पर नोटिस चिस्पा किया गया,एक सप्ताह में खाली करने की नोटिस दी गयी है।
इस बाबत पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी शाहगंज रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि बंजर भूमि पर अवैध कब्जा हटाया गया है,बेदखली आदेश का पालन हुआ है।पाँच लोगो को अवैध कब्जा हटाने के एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है।इस मौके पर तहसीलदार अभिषेक राय, एसएचओ रजेश यादव, कानूनगो रजनीश, लेखपाल रंजीत,पनधारी सहित खेतासराय पुलिस के जवान मौजूद रहे।