शाहगंज(जौनपुर) : कोतवाली क्षेत्र के बकुची गांव में 12 दिन पूर्व हुई हरीलाल हत्याकांड में घटना के दौरान गोली लगने से घायल मृतक के साथी हाशिम को लेकर बुधवार को एक फिर पुलिस की टीम ने क्राइम सीन को दोहरा कर घटनाक्रम को समझा। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंचने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
क्षेत्र के मियांपुर बकुची गांव में बीते दो दिसंबर की शाम दीवानी न्यायालय से मुकदमे की पैरवी कर साथी हाशिम के साथ मोटर साइकिल से घर लौट रहे सबरहद गांव के उत्तर बस्ती निवासी हरिलाल की गोली मारकर अज्ञात बाइक सवारों ने हत्या कर दी थी। घटना के दौरान मोटर साइकिल चला रहे मृतक के साथी हाशिम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। घायल हाशिम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सबरहद गांव के पूर्व प्रधान राशिद सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में कोतवाली पुलिस में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस हरीलाल की हत्याकांड के रहस्य पर्दा उठाने व बदमाशों तक पहुंचने की कवायद कर रही है। घटना के दो सप्ताह बीतने के बावजूद बदमाशों का कोई अहम सुराग न मिलने पर बुधवार को पुलिस ने एक बार फिर घायल हाशिम को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। जहां एक बार फिर से क्राइम सीन को दोहरा कर घटना की बारीकी से जांच करते हुए घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में लगी रही। फिलहाल अभी तक कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस घटना की विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर के मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।