जौनपुर:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यू एरा इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेल दिवस प्रतियोगिता का आयोजन सोलह व स्त्रह दिसंबर को किया गया।प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।बता दे कि न्यू एरा इंग्लिश स्कूल सन 2013 से शाहगंज रोड खाना खजाना के पास मो आदिल शेख जो आदमपुर के निवासी हैं द्वारा संचालित किया जाता है और बहुत कम समय में ही स्कूल ने जनपद में एक अलग पहचान बना ली है।वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर स्कूल के मैनेजर मो आदिल शेख ने बच्चो को खेल को लेकर जागरूक किया,उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चो का मोबाइल,कंप्यूटर पर गेम खेलना ही सौक हो गया है जो उनके लिए काफी घातक होता जा रहा है।उन्होंने बताया कि खोखो,कबड्डी,क्रिकेट जैसे खेलो से शारीरिक श्रम होता है जिससे बच्चो में शारीरिक और मानसिक मजबूती आती है और समूह में खेलने से उनमें आपसी सौहार्द बढ़ता है।आजकल कम उम्र के बच्चो में भी डायबिटीज जैसी बीमारी देखने को मिल जाती है, इस प्रकार के खेल से बच्चो में डायबिटीज जैसी बीमारियां भी नहीं आती।बच्चो के खेल के प्रति उत्साहवर्धन में मनोज सर और रूपेश सर का काफी योगदान रहा।