जौनपुर/ उत्तर प्रदेश – विकासखंड शाहगंज सोधी के मनरेगा मजदूरों ने शुक्रवार को अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर जेम पोर्टल का विरोध किया। शासन स्तर से जारी जेम बीड डॉक्यूमेंट नई भरती होने की जानकारी पर इन्हें नौकरी जाने का भय सता रहा है । मनरेगा कर्मियों का कहना है कि शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति व तय मानक के साथ इनकी नियुक्ति वर्ष 2008 -10 में हुई थी तभी से शासन की मंशा के अनुरूप पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं। कोरोना के समय भी मनरेगा कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। 13 वर्षों से नियमित संविदा कर्मी के रूप में कार्य कर रहे हैं इसके बावजूद ना तो अभी तक सरकार द्वारा मानव संसाधन नीति लागू की गई और ना ही मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की गई । विरोध में इनके साथ रोजगार सेवक भी रहे इन लोगों ने जेम पोर्टल से संबंध किए जाने हेतु डीएम के नाम एक पत्रक एडीयो को सौंपा ।विरोध प्रदर्शन करने वालों में एमपी ओ राजकुमार गुप्ता ,लेखा सहायक मनरेगा रमेश कुमार, तकनीकी सहायक पंकज , जयप्रकाश यादव , ग्राम रोजगार सेवक निशानाथ, बृजेश सिंह , साधना यादव, सुषमा यादव आदि रहे।