जौनपुर – उत्तर प्रदेश- सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर सड़क पर उतरे शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। क्षेत्र में सपा द्वारा ट्रैक्टर रैली भी निकाली गई। इस दौरान विधायक से पुलिस की झड़प भी हुई। उनके आवास पर पक्खनपुर ग्राम में कई थानों की फोर्स उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार , प्रभारी निरीक्षक व पीएसी तैनात थी जिस पर वह नाराज थे ।और डीएम से बात की इसके बाद अपने घर से पैदल ही सुरीस गांव तक गए फिर ट्रैक्टर से मोहदीसराय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए राष्ट्रगान गाया ।पुलिस ने उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। विधायक ने कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र व संविधान में विश्वास नहीं रखती । समाजवादी पार्टी किसानों ,नौजवानों ,गरीबों ,मजदूरों के पक्ष में खड़ी है । जब तक तानाशाह सरकार हटा नहीं लेंगे तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस रैली में संजय यादव ,श्रीपत यादव ,सैयद उरूज ,अफरोज खान, श्रवण जायसवाल, लाल बहादुर यादव ,अखंड प्रताप यादव, विक्रम बिंद समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।