जौनपुर: दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी करने के लिए विधायक ने क्षेत्राधिकारी से की बात

सुईथाकला/शाहगंज। खुटहन मार्ग स्थित छित्तूपुर चौराहे पर 9 दिसंबर को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से भेला गांव निवासी मुन्ना प्रजापति की पत्नी निशा प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गई थी। निधन की खबर सुनकर विधायक रमेश सिंह मृतक महिला के शोक संतप्त परिजनों से मिले। परिवार के लोगों से मिलकर विधायक ने ढांढस बंधाया। उन्होंने सीओ शुभम तोंदी से फोन पर बात करके ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी और ट्रैक्टर को सीज करने के लिए कहा।उन्होंने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। दो छोटे बच्चों के सिर से मां का साया उठ जाने से बच्चों सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। विधायक ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हर संभव आर्थिक सहायता जरुर दिलवाएंगे। इस अवसर पर कोटेदार संजय सिंह, दीपेंद्र सिंह सोनू, सीताराम प्रजापति पूर्व प्रधान, बोसन तिवारी, अवधेश मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।