जौनपुर:अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्र 30 सितंबर,पोस्ट मैट्रिक छात्र 31 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति के लिए कर सकते हैं आवेदन

   जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद स्थित समस्त मदरसों/शिक्षण संस्थाओं एवं अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन हेतु तिथि निर्धारित कर दी गयी है, प्री-मैट्रिक हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2022, इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन 16, अक्टूबर 2022, पोस्ट मैट्रिक आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022, इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन 15 नवम्बर 2022 है।                 अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत भारत सरकार की वेबसाइट  ¼http:/scholarships.gov.in½ में  National Scholarship Portal  पर आवेदन करने वाले छात्र/छात्रायें राज्य सरकार की छात्रवृत्ति  scholarships.up.nic.in  पर आवेदन नही करेंगे एवं सम्बन्धित शिक्षण संस्था यह ध्यान देंगे कि सम्बन्धित छात्र/छात्रायें आपके मदरसें/विद्यालय में नियमित रूप से अध्यनरत् हों।           जनपद में संचालित समस्त अनुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसों/विद्यालयों /महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प्राचार्यगण एवं अध्यनरत् छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार की छात्रृवत्ति वेबसाइट  ¼http:/scholarships.gov.in½ में  National Scholarship Portal पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गयी व्यवस्था व निर्गत समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण कर ली जाए।