जौनपुर: विकास खण्ड शाहगंज सोंधी अंतर्गत मवई गाँव में आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव अपने पुरे लाव लश्कर के साथ हरिजन बस्ती में इंटरलॉकिंग सड़क लोकार्पण कर इंटरलॉकिंग सड़क की बारीकी से निरीक्षण करते समय खामियां देख गुस्से से तमतमाते हुए जे ई यस यन सिंह एवं बीडीओ अनुराग राय को खरी खोटी सुनाई। लेबर की लापरवाही एवं निर्माण में बस्ती वालों का सहयोग न मिलने से आनन फानन में निर्माण कराने की बात कह पुनः दुरुस्त कराने पर मामला शान्त हुआ। ततपश्चात सभा को सम्बोधित करतें हुए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए चुनाव में अपने किये वादे को पुरा करने का प्रयास किया।परिणाम आप सबके सामने है।मेरा लक्ष्य है जौनपुर सदर विधानसभा आदर्श विधानसभा हो।गांव मे राजकीय इण्टर कॉलेज, श्मशान, सड़क निर्माण, एवं विजली,तथा घर घर जलनिगम का शुद्ध पानी पहुंचाने की बात कही।मनचाहा विकास कार्यों से गदगद ग्रामवासियों ने मन्त्री को गुलदस्ता भेंट कर माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान बलराज चौहान, कन्हैया लाल,गोविंदा जायसवाल,जिला महामंत्री डॉ राम सुरत बिन्द, मन्त्री प्रतिनिधि अजय सिंह, रूपचंद्र चौहान,डॉ अवधेश चन्द्र यादव,कमला यादव,जितेंद्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे।