शाहगंज / जौनपुर : गुरुवार को कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए जिसमें बकरीद पर्व पर खुले में कुर्बानी न करना , जानवरों का मलवा खुले में ना फेंकना , रक्षाबंधन पर्व पर किसी भी तरह की भीड़ भाड़ मेले आदि ना लगाना । यह सब कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा त्योहारों की वजह से जिला अधिकारी महोदय ने 30 व 31 तारीख को दुकान खुलने का समय 2 घंटे बढ़ा दिया जो कि सिर्फ 2 दिन लागू होगा ।उन्होंने जनता से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की और फिजिकल डिस्टेंसिंग वह लॉक डाउन का पूरा ख्याल रखने को कहा बिजली विभाग व नगरपालिका को आदेश दिया कि त्योहारों में 24 घंटे बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 5 अगस्त को अयोध्या शिलान्यास कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उस दिन अयोध्या यात्रा ना करें केवल वही लोग अयोध्या जाएंगे जिनको समिति द्वारा निमंत्रण पत्र मिला हो । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था का आश्वासन दिया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा , सीओ जितेंद्र दुबे ,प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र , चेयरमैन गीता जैसवाल , शैलेश नाग, एजाज अली ,भुनेश्वर मोदनवाल, डॉक्टर आरिफ नदीम मसूरी , चंदन गुप्ता , विवेक अस्थाना, चंदन , सुनील अग्रहरि ,बेचन सिंह , अक्षत अग्रहरी , अर्पित जयसवाल आदी नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।