जौनपुर:तीन जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में बदलपुर में हुई मौर्य समाज की बैठक

जौनपुर:जफराबाद-मौर्य शाक्य सभा अध्यक्ष प्रेम चंद मौर्य,प्रियदर्शी अशोक मिसन के अध्यक्ष कमलाकांत मौर्य,लोकमंगल दल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य की उपस्थिति में जफराबाद थाना छेत्र के बदलपुर गांव में मुकेश मौर्य के आवाश पर मौर्य समाज की बैठक हुई जिसमे मौर्य समाज के राजनीतिक ,सामाजिक और शैक्षणिक स्थितियों को लेकर चर्चा परिचर्चा हुई । सभा को संबोधित करते हुए प्रियदर्शी अशोक मिसन के प्रवक्ता माननीय संजय मौर्य ने लोगो से संगठन से जुड़कर समाज को एकजुट होने की अपील किया।प्रियदर्शी अशोक मिसन के अध्यक्ष कमलाकांत मौर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की हम लोग विश्व विजेता सम्राट अशोक के वंशज है और हमे पुनः अपने पूर्वजों जैसा नेतृत्व देश का करना है । बैठक में जनअधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य,समजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य के साथ एम एल सी प्रत्यासी करुणाकान्त मौर्य की उपस्थिति सराहनीय रही।संगठन द्वारा सुजीत कुमार मौर्य और करुणाकान्त मौर्य को सम्राट अशोक लाट देकर सम्मानित किया गया ।एम अल सी प्रत्यासी करुणाकान्त मौर्य जी ने बताया कि आज संगठन के सहयोग के कारण सभी प्रत्यासी हमसे हार के डर से भयभीत हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से उमेश मौर्य,हरेंद्र मौर्य,पंकज मौर्य,भूपेंद्र मौर्य,चंदन मौर्य,ग्राम प्रधान रामलाल मौर्य के साथ गांव के अनेक युवा और सम्मानित बुजुर्ग लोग मौजूद रहे।