खुटहन जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन बाजार के दक्षिण में एक निजी हास्पिटल में भर्ती एक महिला की मौत हो गयी, मृतका के पति ने डाक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए रविवार को खुटहन थाने तहरीर देकर सख्त कार्यवाही की मांग की गयी।
सरपतहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर घुघरी निवासी राजमनि ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति गर्भवती थी जिनका इलाज गाँव के आशा कर्मचारी अशगरी बानो के देख रेख में चल रहा था। २५ अगस्त को आशा कर्मचारी के कहने पर किरन पालिक्लिनिक खुटहन ले गयी जहां डाक्टर ने मरीज को देखते ही ५० हजार जमा कराकर आपरेशन करने की बात कही ,परिवार वाले तत्काल ५० हजार जमा कर दिये ,आरोप हैं कि आपरेशन के बाद ज्योति के पेट का टाका टूट गया था लेकिन डाक्टर ने लापरवाही की जिससे मरीज की मृत्यु हो गयी लेकिन डाक्टर ने तबियत ज्यादा खराब होने का हवाला देकर जौनपुर उजाला हास्पिटल अपनी निजी गाड़ी से ले गयी जहां एक घंटे बाद बताया गया कि मृत्यु हो चुकी हैं
इस बारे में जब डाक्टर से बात की गयी एवं इलाज़ से सम्बंधित कुछ रिकॉर्ड मांगा गया तो डाक्टर ने अनभिज्ञ भरे लहजे में कहा कि हमारे पास मरीज का कोई भी रिकॉर्ड नहीं है। फरियादी दिन भर थाने पर खडे रहे लेकिन खुटहन प्रभारी द्वारा फरियादियों की तहरीर नहीं ली गयी ।
सवाल उठता हैं कि इतने बड़े हास्पिटल में जहां हर रोज आपरेशन हो रहे हैं वहाँ मरीजों की स्थायी फाइलें क्यों नहीं रखा जा रहा है।
एसे गंभीर आरोप के बाद मामले की गहनता से जांच की जरुरत हैं कि सच्चाई क्या है लापरवाही कहा हुई जिससे आने वाले दिनों में फिर कोई नव विवाहिता मौत के काल न समा सके।