जौनपुर: आई टी आई परिसर में 30 जनवरी को लगेगा वृहद रोजगार मेला


जौनपुर:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन द्वारा निजी निवेशकों के सहयोग से 30 जनवरी 2021 को वृहद रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आईटीआई सिद्धिकपुर जौनपुर में किया जाना है जिसका शुभारंभ माननीय राज्यमंत्री श्री गिरीश चंद यादव जी आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाएगा। मेले में क्षेत्र की 25 कंपनियां शामिल होंगी तथा लगभग 1500 पदों की भर्ती करेंगे। मेले में सम्मिलित होने वाले प्रमुख कंपनियां बायो प्लांट प्राइवेट लिमिटेड,बायोटेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडिया ,मैकेनिक इंडिया सोलर पावर, एग्रो टुडे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, समिति चंदौली उत्तर प्रदेश प्राइवेट लिमिटेड ,श्री साईं सर्विस मॉडर्न सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस गुरु ग्राम , एंड वेंड स्किल प्राइवेट लिमिटेड,जौनपुर डॉट कॉम आदि कंपनियां सम्मिलित होंगी।मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल इंटरमीडिएट एवं आईटीआई है तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है विभिन्न कंपनियों द्वारा 8000 से लेकर 20000 तक प्रतिमाह वेतन चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा ।जिला सेवायोजन अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेले में संबंधित कोई भी जानकारी जिला सेवायोजन कार्यालय एवं ऑनलाइन पोर्टल www.sevayojan.up.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं रोजगार मेले में समस्त छात्र प्रमाण पत्र की छाया प्रति दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ आए।