भारतीय आजादी आंदोलन के गैर-समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 90 वीं शहादत दिवस के अवसर पर छात्र संगठन एआईडीएसओ के द्वारा आज दिनांक 27 फरवरी 2021 को सिंगरामऊ बाजार (बस स्टॉप) पर माल्यार्पण, बैज धारण व श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके बाद उपस्थित छात्रों – युवाओं व आम लोगों को आजाद जी की फोटो युक्त बैज पहनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद शोषण जुल्म अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के कमांडर इन चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने भारत से अंग्रेजों को भगाने के साथ भारत को एक समाजवादी वतन बनाने का सपना देखा था और मानव के द्वारा मानव के शोषण का खात्मा करना चाहा था। लेकिन आजादी के बाद उनका सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया। इसलिए आज भी वे छात्रों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
कार्यक्रम में हरिशंकर मौर्य, दिलीप कुमार खरवार, विकास मौर्य, विनय दूबे, सन्तोष प्रजापति, अनीता निषाद, अंजली सरोज, सचिन सिंह, ऋषि तिवारी, अंजली आदि मौजूद रहे।