जौनपुर: मौर्य शाक्य सभा कार्यालय पर मनाया गया बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का शहादत दिवस

जौनपुर: 5 सितम्बर को जिला शाक्य मौर्य सोसाइटी के कार्यालय पर शहीद जगदेव प्रसाद जी को उनके शहादत दिवस पर द श्रध्दाजलि दी गई ।शाक्य मौर्य सभा के अध्यक्ष प्रेमचन्द मौर्य जी ने बाबू जगदेव प्रसाद जी के बारे में बताया कि बाबू जगदेव प्रसाद पिछड़ों और वंचितों के मसीहा के रूप में कार्य कर रहे थे उनका नारा था ” सौ में नब्बे शोषित हैं, शोषितों ने ललकारा है। धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है। उनका यह नारा देश के 90 प्रतिशत लोगों को शोषित बताता था और कहता था कि इस आबादी को हर जगह 90 फ़ीसदी भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जबू जगदेव प्रसाद हमेशा कहा करते थे कि, ‘जो लड़ाई मैं शुरू कर रहा हूं, वह अगले सौ साल तक चलेगी। पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल में रहेगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी। पांच सितंबर, 1974 को पुलिस फायरिंग में उनकी मौत हो गई। जगदेव प्रसाद शहीद हो गए और अपनी शहादत से बिहार में पिछड़ों और दलितों की राजनीति को मजबूत कर गए। राजधानी पटना में उनके नाम से एक जगदेव पथ सड़क का निर्माण भी हुआ है।प्रियदर्शी अशोक मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय कुमार मौर्य ने उनके बारे में बताया कि एक बार बचपन में उनके गांव के पुजारी ने कह दिया कि तुम्हारे पिता की मौत तुम्हारी वजह से हुई है। तुम्हारी जाति का पेशा है सब्ज़ी उगाना। तुम्हें इसके बजाय पढ़ाई नहीं करनी चाहिए थी। तब उन्होंने अपने घर में मौजूद देवताओं की सभी मूर्तियों का भी अपने पिता के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। पिता के श्राद्ध भोज में कोई खर्च नहीं किया।उन्होंने बताया कि जब उनकी गोली मार कर हत्या की गई तो उनके समर्थक इलाज के लिए उन्हें लेकर पटना जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने रोक लिया। पुलिसवाले जगदेव प्रसाद को छीनकर थाने लेकर गये। वहां वह बार-बार पानी मांगते रहे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुर्था थाने में इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई।इस घटना के बाद उनके शव को लेकर भी काफी बवाल हुआ। कहते हैं, पुलिस गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार करना चाहती थी, लेकिन उनके साथ राजनीति करने वाले बीपी मंडल, भोला प्रसाद सिंह जैसे कई बड़े राजनेता पटना में राजभवन के सामने धरने पर बैठ गए। तब मजबूरन जगदेव प्रसाद का शव पटना लाया गया। उनके अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ी। हत्या का आरोप तत्कालीन कांग्रेस सरकार के एक सवर्ण मंत्री पर लगा।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पाम के अध्यक्ष कमलाकांत मौर्य,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय कुमार मौर्य,प्रमोद मौर्य,पूर्व जिला पंचायत प्यासी राम सकल मौर्य,नर्सिंग मौर्य,रघुनाथ यादव,एडवोकेट कैलाश नाथ मौर्य ,पूर्व प्रधान परमानंद मौर्य,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।