जौनपुर: आग लगने से कई बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख


खेतासराय(जौनपुर):
विद्युत शार्ट सर्किट के चलते लगी आग से मंगलवार को खेतासराय कस्बा के दक्षिणी छोर पर दर्जन भर किसानों की कई बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। सबसे अधिक ओम प्रकाश यादव उर्फ बड़े का नुकसान हुआ है ।
इनका सवा लाख से अधिक का गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। बाकी अन्य किसानों का साढ़े तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
नगर पंचायत खेतासराय के राज गौरव आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के निकट स्थित उक्त किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल तैयार थी, हम लोग कटाई के लिए तैयारी कर रहे थे । इस दौरान विद्युत के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई । पास पड़ोस के लोग जब तक आग बुझाने की सोचते तब तक दर्जनों किसानों का कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनमें बृजेश यादव, राम अचल यादव, सभाजीत यादव, पारसनाथ, हरिलाल, रामसेवक, निजजन, मोती और जिया लाल समेत अन्य मुख्य हैं ।