जौनपुर :जिले में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाई गई । लोगों में उत्साह और बाजारों में भीड़ भी देखने को मिली। लाई, चिवडा ,गुड़ ,पट्टी ,तिलवा आदि सामानों की दुकानें खूब सजी रही। लोग उस पर खरीददारी करते नजर आए। पूर्वांचल में अपनी बहन – बेटियों के यहां खिचड़ी पहुंचाने की परंपरा है। लोग मोटरसाइकिलो पर खिचड़ी के सामानों को बांधकर अपनी बहन- बेटियों के यहां पहुंचाते भी नजर आए । वैसे तो ठंड काफी रही दोपहर तक कोहरा भी छाया रहा ।दोपहर में हल्की धूप देखने को मिली लेकिन पारा काफी नीचे रहा ।ऐसे में भी बच्चों ने पतंग उड़ाने का खूब आनंद लिया बच्चों के साथ बड़ों ने भी पतंगे उड़ाई और स्नान, दान- पुन्य के साथ मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाई।