जौनपुर : न्यायाधिकारी ने डीएम से की सहायक अभियोजन अधिकारी की शिकायत

शाहगंज(जौनपुर) : ग्राम न्यायालय में सहायक अभियोजन अधिकारी के बराबर अनुपस्थित होने से न्यायिक कार्य और लोगों को न्याय मिलने में हो रही देरी की शिकायत ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से की। न्यायाधिकारी दिनेश कुमार दिवाकर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में न्यायाधिकारी ने कहा है कि शाहगंज ग्राम न्यायालय में तैनात सहायक अभियोजन अधिकारी गुरुवार को उपस्थित नहीं थे। जिसकी वजह से गवाहों की गवाही दर्ज नहीं हो पाई। जिसके चलते न्याय मिलने में देरी हो रही है। न्यायाधिकारी ने कहा कि न्याय में देरी होना न्याय न मिलने की श्रेणी में आता है। इस बारे में शासन से भी कई बार आदेश जारी हो चुका है। उन्होंने कहा कि साक्ष्य के अभाव में कोई अभियुक्त दोषमुक्त किया जाता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अभियोजन पक्ष की होगी।