जौनपुर: लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 ,के आह्वाहन पर आज जौनपुर के सभी ब्रांचों पर भारतीय जीवन बीमा के अभिकर्ता आज एलआईसी से संबंधित कोई भी ऑफिस कार्य न करके अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया।बता दे लियाफी ने अभिकर्ताओं और बीमा धारकों के हित के लिए अपनी कुछ मांगो को लेकर आज हड़ताल कर अभिकर्ता कर अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया।लियाफि की प्रबंधन से प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं –
उच्च छूट के साथ ऑनलाइन बिक्री बंद हो
-इरडा द्वारा प्रकाशित राजपत्रों 2013और2016 के अनुसार कमीसन में वृद्धि हो
-ग्रेट्यूटी की सीमा दस लाख करके नियमो को आसान किया जाय
-अभिकर्ताओं के समूह में वृद्धि हो -ग्रेडेड फनिष्मेंट लागू हो -सभी अभिकर्ताओं एवम् क्लब सदस्यों की ग्रुप बीमा में वृद्धि हो -समस्त प्रकार के वित्तीय लेन देन पर ब्याज दर कम हो -पॉलिसी धारकों के बोनस में वृद्धि हो बीमा धारकों से फीड बैक प्राप्त करने के लिए एक रेटिंग प्रणाली चालू हो।जौनपुर के शाखा दो में अभिकर्ताओं में हड़ताल में शामिल मुख्य रूप से रामा शंकर सिंह, बीएस बरनवाल,अनिल कुमार ,शशि प्रकाश सिंह,उदय राज सोनकर, पंच देव सिंह,मनोज कुमार यादव,सुभाष चौहान,रमेश सिंह ,राजेश यादव आदि अभिकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।