जौनपुर:लेखपाल संघ हड़ताल पर आगणन न भेजें जाने पर आय जाति निवास आनलाइन रिपोर्ट लगाना किया बंद


शाहगंज(जौनपुर)
उ प्र लेखपाल संघ की तहसील शाखा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आय जाति निवास प्रमाण पत्रों का आन लाइन रिपोर्ट लगाने से मना कर दिया है। लिहाजा लोगों को उक्त प्रमाणपत्र हेतु दिक्कत का सामना करना पडेगा।
इस बावत संघ की एक बैठक अध्यक्ष विकास सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें तहसील प्रशासन पर नाफरमानी का आरोप लगाया गया। अध्यक्ष के मुताबिक इस बाबत एसडीएम को कई बार पत्र सौंपा गया लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका। लिहाजा झुब्द हो शुक्रवार से प्रमाणपत्रों के आनलाइन रिपोर्ट न लगाने का निर्णय लिया गया।
वहीं सौंपे गयें पत्रक में कहा गया है कि लेखपाल श्रीमती रसना एवं महेंद्र सिंह के निलंबन काल का वेतन भुगतान किया जाये। बृजेश सिंह एवं अशोक यादव के वेतन वृद्धि एवं एरियर का भुगतान हो। उच्च न्यायालय के सभी प्रकरण लेखपालो को निस्तारण हेतु सौप दिया जाता है। ग्राम सभाओं के प्रभावित विषय को छोड शेष पटल को निस्तारण हेतु सौपा जाये। नगर निकाय निर्वाचन में बीएलओ के रुप में तैनात लेखपालो का मानदेय भुगतान हो। जाति निवास प्रमाण पत्र का पांच रुपया आवेदन मानदेय आगणन जिला मुख्यालय पर तत्काल भेज भुगतान कराया जाये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत किये गये कार्यों का मानदेय भुगतान हो। लेखपाल संजय कुमार व सुनील यादव के निलम्बन काल का वेतन व एरियर भुगतान किया जाये।
इन सब मांगों के परिप्रेक्ष्य में तहसील लेखपाल आय जाति निवास प्रमाण पत्रों के आनलाइन रिपोर्ट लगाने का बहिष्कार किया है।