जौनपुर: ललई यादव ने उलमा कौंसिल के फायरब्रांड नेता शहाबुद्दीन और मतीउद्दीन को सपा में कराया शामिल


जौनपुर: विधानसभा चुनाव सातवें चरण के नजदीक आने की आहट तेज होने के साथ ही समाजवादी पार्टी में दूसरे दलों के तमाम नेताओं के पार्टी में शामिल होने का सिलसिला भी जोर पकड़ रहा है। आज राष्ट्रीय उलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन और आरयूसी प्रदेश सचिव मौलाना मतिउद्दीन को शाहगंज विधायक व पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने समाजवाड़ी पार्टी की सदस्यता दिलाने के साथ है प्रदेश सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर विराजमान भी करा दिया है। वही मतिउद्दीन को भी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव बनाकर जिले की सियासत हलचल तेज कर दी।
ज्ञात हो कि शहाबुद्दीन व मतिउद्दीन दोनों नेताओ के बल पर आरयूसी जिले में टिकी थी। शहाबुद्दीन व मतिउद्दीन दोनो उलमा कौंसिल के साथ शुरू से लगे रहे व कई चुनाव भी लड़े लेकिन असफलता और मौके की नज़ाकत को समझते हुए समाजवादी पार्टी में जाकर आगे की सियासत को जारी रखने के लिए शैलेंद्र यादव ललई के साथ जाकर जौनपुर की सियासत को नया आगाज दिया है। ललई यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा राष्ट्रीय उलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन इस्तीफा देकर आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जकी स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से शाहगंज, पटैला निवासी भाई शहाबुद्दीन जी को समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये।