जौनपुर: सरदार सेना ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर निकाला किसान संदेश यात्रा

जौनपुर: स्वतंत्रता सेनानी भारत के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर सरदार सेना के लोगो ने किसान संदेश यात्रा का आयोजन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया। सरदार वल्लभ भायी पटेल किसानों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।आजादी के आंदोलन के समय पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता थे और भारत की आजादी के बाद पहले उपप्रधानमंत्री थे।काँग्रेस की सरकार में इनके प्रमुख स्थान था साथ ही भारत के एकीकरण में इनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका थी। इनके मजबूत व्यक्तित्व के कारण इनके “लौह पुरुष” के नाम से भी जाना जाता है।